Sunday, August 17, 2008

बेमिसाल , लाजवाब प्रदर्शन

(मार्क फेलप्स ----- गोल्डन मशीन )

वो जो भी कहता है , वो कर दिखाता है। वो ख़ुद पर यकीं रखता है । माता-पिता के तलाक ने उसे बचपन में ही जुझारू बना दिया। वो आत्म विश्वास से लबरेज और जुनूनी सख्स है । या यूँ कहें ये उसकी खेल के प्रति दीवानगी है । वो जब स्वीमिंग के लिए उतरता है तो शार्क जितना पावरफुल हो जाता है । इस शख्स ने रिकार्डों की झडी लगा दी है । मानो जीत उसकी मुठी में कैद हो । ---- जी हाँ लोगों ये है '' द ग्रेट स्विम किंग ---- मार्क फेलप्स । इस अमेरिकन तैराक ने बीजिंग ओलंपिक में रिकार्डों और पदकों की झड़ी लगा दी है । मार्क स्पित्ज़ के रिकार्ड ७ सोने के पदकों का रिकार्ड तोड़ डाला । और उन्होंने देश के लिए इस ओलंपिक २००८ में ८ स्वर्ण जीतकर एक इतिहास रच दिया।

कार्ल लुईस , पावो नुर्मी और स्पित्ज़ जैसे महान खिलाड़ियों की पंक्ति में ख़ुद को भी ला खडा किया। ओलम्पिक में १४ स्वर्ण ( एथेंस के ६ और बीजिंग ओलंपिक के ८ ) जीतने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रिकार्ड पे रिकार्ड वाह क्या बात है ----- तुझे सलाम ''मार्क फेलप्स ''

सही मायनो में तू ही तो है -------------

'' सिंह इज किंग '''

सा ----वधान फुल्टू बकवास
माहौल गर्म है , जूतम पैजार जारी है।
हर मोहले में नेता पैदा हुआ है ।
हर चूल्हे में चुनावी आग है , बंद बोतल आजाद है ।
क्योंकि भाइओ उत्तराखंड में चुनाव जारी है ।
गांव -गांव के घोटाले गुलज़ार हैं ।
कुछ नेता हरे -हरे नोटों की बरसात कर रहे हैं ।
लग रहा है नेताजी रिजर्व बैंक से पधारे हों ।
नेताजी को हर घर मन्दिर और जनता भगवान नजर आ रही है।
नेताजी सामाजिक जंतु नज़र आ रहे हैं ।
क्योंकि भाइयो उत्तराखंड में चुनाव जारी है।
अगले चुनाव में अपुन को भी खडा होने का है ।
क्योंकि भाई ---- ई उत्तराखंड का चुनाव है ।
नेताजी अपुन तेरे को टिप्स देने का है ।
थोड़ा बेशर्म होने का और खूब नोट -शोट देने का तभी तो वोट मिलेंगा ना -----।